केन्द्रीय कारागार नैनी जेल में 516 कैदी नवरात्रि का व्रत, 450 रख रहे रोज़ा
नैनी से रिहा किए गए जुर्माना मामले के आठ कैदी
प्रयागराज, 06 अप्रैल । केन्द्रीय कारागार नैनी से सम्बद्ध महिलाओं सहित कुल 516 कैदी नवरात्रि में नौ दिन का उपवास रख रहे हैं। वहीं करीब 450 कैदी रमजान के रोजे रख रहे हैं। जेल अधिकारियों ने इनके लिए खास इंतेजाम भी किया है। बुधवार को आठ ऐसे कैदी रिहा किए गये जो जुर्माना नहीं जमा कर पा रहे थे।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कुल 1,532 कैदियों ने उपवास रखा और नवरात्रि के आठवें दिन भी इतने ही कैदियों के उपवास रखने की उम्मीद है। वहीं इन 1,532 कैदियों में से 516 कैदी नवरात्रि के तमाम धार्मिक अनुष्ठानों का पालन करते हुए पूरे नौ दिनों का उपवास पर हैं।
नवरात्रि के पहले दिन कुल 1,532 कैदियों ने उपवास रखा था और अष्टमी के दिन भी इतने ही लोगों के उपवास रखने की भी उम्मीद है। इन 1,532 कैदियों में से 516 कैदी पूरे नौ दिन के उपवास पर हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डी.पी. सिंह ने बताया कि नवरात्रि के व्रत रखने वाले हर एक कैदी को आधा किलो आलू, तीन केले, 250 ग्राम दूध और 100 ग्राम चीनी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को आठ ऐसे कैदी रिहा किए जो जुर्मना नहीं जमा कर पा रहे थे। कैदियों को रिहा कराने के लिए समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया गया।