उप्र एपीएस की परीक्षा में 50 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
उप्र एपीएस की परीक्षा में 50 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
प्रयागराज, 07 जनवरी । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को अपर निजी सचिव (एपीएस) 2023 की परीक्षा प्रदेश के पांच जनपदों में सकुशल सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में 50.06 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार अपर निजी सचिव (प्रथम चरण) की परीक्षा प्रदेश के पांच जनपदों गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज एवं मेरठ के कुल 231 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। परीक्षा 9.30 से 12.30 तक आयोजित करायी गई। उक्त परीक्षा में कुल 1,07,750 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें कुल उपस्थिति लगभग 50.06 प्रतिशत रही।