ईश्वर शरण महाविद्यालय में 45 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारम्भ

ईश्वर शरण महाविद्यालय में 45 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारम्भ

ईश्वर शरण महाविद्यालय में 45 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारम्भ

प्रयागराज, 31 अगस्त । ईश्वर शरण पीजी कॉलेज एवं बजाज फाइनसर्व के संयुक्त तत्वावधान में 45 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ आज हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने कहा कि तत्कालीन समय उद्यमिता, व्यावसायिक गुणवत्ता एवं व्यावहारिक उपयोगिता का है। इसलिए समकालीन वैश्विक आपदा के इस दौर में यह व्यावसायिक प्रशिक्षण हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त व्यवहारिक एवं लाभप्रद होगा।

प्राचार्य ने कहा कि आज अधिकांश लोग जहां बेरोजगार हो रहे हैं, वहीं यह कुशलता युक्त व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम रोजगार की पूर्ति करने में अत्यन्त लाभदायक सिद्ध होगा। इससे विद्यार्थी भविष्य के कुशल, पेशेवर कार्मिक के रूप में समाज में अपनी गुणवत्तायुक्त सेवाओं को देने में अग्रणी होंगे। उद्यमिता के संदर्भ में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आज के समय की मांग हैं। इसलिए बजाज फाइनसर्व द्वारा यह एक सराहनीय पहल है।

महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार दुबे ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बजाज फाइन सर्व का महाविद्यालय के साथ तीन वर्ष का एम.ओ.यू साइन किया गया है। अमृता नवल, सीनियर लीड सी.एस.आर लर्निंग एवं डेवलपमेंट बजाज फाइनसर्व ने विद्यार्थियों को 45 दिवसीय कार्यक्रम में दिये जाने वाले कोर्स कंटेंट के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कस्टमर कम्प्लेन्ट, कस्टमर लीडरशिप प्रबंध, कम्युनिकेशन एवं वर्कप्लेस स्किल, ओवर वियू ऑफ रिटेल बैंकिंग और ओवर रिव्यू ऑफ इंश्योरेंस विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य डॉ. शिवजी वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप सक्सेना, डॉ.रचना सिंह, डॉ.अखिलेश पाल एवं बी.कॉम तथा एम.कॉम के विद्यार्थी उपस्थित रहें।