प्रयागराज में 39वीं वार्षिक मैराथन इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई, सेना के योगेश व हरियाणा की सोनिका चैंपियन

प्रयागराज में 39वीं वार्षिक मैराथन इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई, सेना के योगेश व हरियाणा की सोनिका चैंपियन

प्रयागराज में 39वीं वार्षिक मैराथन इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई, सेना के योगेश व हरियाणा की सोनिका चैंपियन

अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में उनके पैतृक आवास आनंद भवन से किया गया। इस वर्ष की मैराथन में जनसांख्यिकीय विविधता देखने को मिली, जिसमें देश भर से धावकों ने भाग लिया। 42.195 किलोमीटर की इस चुनौतीपूर्ण दौड़ ने न केवल प्रतिभागियों को अपने उत्कृष्ट क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि विजेताओं को चैंपियन बनने का गौरव भी दिलाया। पुरुष वर्ग में हैंदराबाद के योगेश शर्मा ने सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिलाओं के वर्ग में हरियाणा की सोनिका ने शानदार प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर रहते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया।

इस मैराथन में अन्य प्रतिस्पर्धियों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। पुरुषों में दूसरे स्थान पर कुलदीप (संत रविदास नगर) और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद के जागता कुमार सिंह रहे। महिला वर्ग में पूर्व चैंपियन रीनू ने दूसरे और दिल्ली की सीमा ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। इस तरह, यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक विजेता बनने की एक अद्वितीय यात्रा थी। खेल निदेशक आरपी सिंह और मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने इस भव्य आयोजन की शुरुआत करते हुए हरी झंडी दिखाई, जिसका उत्साह सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर साफ झलक रहा था।

विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि भी विशेष रूप से आकर्षक थी। प्रत्येक वर्ग के विजेता को दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले धावक को 75 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, चौथे से चौदहवें स्थान तक के प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपये की सांत्वना राशि दी जाएगी। इस प्रकार, अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन ने न केवल एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान किया, बल्कि जीतने वालों को आर्थिक पुरस्कारों के माध्यम से प्रोत्साहित भी किया।