हिमाचल मेें 11 बजे तक 32 फीसदी मतदान
हिमाचल मेें 11 बजे तक 32 फीसदी मतदान
शिमला, 01 जून । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान चल रहा है। इसके साथ ही छह विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान शुरू होने के शुरूआती चार घंटों में तकरीबन 32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मंडी संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 11 बजे तक 31.92 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 33.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। शिमला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 32.22 फीसदी, कांगड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31.29 फीसदी और हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31.22 फीसदी वोट डाले गए। इससे पहले सुबह नौ बजे तक शुरुआती दो घण्टों में 14 फीसदी ही मतदान दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में चल रहे मतदान में 11 बजे तक कुटलैहड़ में 31.90 फीसदी, लाहौल-स्पीति में 30.98 फीसदी, गगरेट में 29 फीसदी, धर्मशाला में 27.30 फ़ीसदी, सुजानपुर में 26.30 फीसदी और बड़सर में 22 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ है।
चुनाव आयोग का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में 76 फीसदी से अधिक मतदान करने का है। राज्य में 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी मतदान हुआ था। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल में रिकार्ड मतदान 75.87 फीसदी मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में आज साफ मौसम के बीच तीखी धूप में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। कुल 7792 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है। इनमें 369 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं और इनमें सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। चारों लोकसभा सीटों पर 37 और छह विधानसभा सीटों पर 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में कुल 57.11 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 28.48 पुरुष और 27.97 लाख महिला मतदाता हैं। चुनाव परिणाम 04 जून को घोषित होंगे। सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है।