UP में सुबह 11 बजे तक 21.18 प्रतिशत हुआ मतदान
16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा मतदान, कानपुर अब भी पीछे और ललितपुर सबसे आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की 59 सीटों पर रविवार की सुबह सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटे के दौरान कुछ जिलों में मतदाताओं में कम उत्साह देखने को मिला था। बाद में उन जिलों में मदतान प्रतिशत ठीक हुआ है। वहीं कानपुर जिला मतदान करने में अब भी पीछे चल रहा है। औसत मतदान की बात करें तो सुबह नौ बजे 8.15 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके दो घंटे बाद 11 बजे तक यह आंकड़ा 21.18 प्रतिशत पहुंच गया है। शुरुआती दो घंटे के दौरान मैनपुरी सबसे आगे था। जबकि 11 बजे तक 25.80 प्रतिशत मतदान के साथ ललितपुर शीर्ष पर पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11:00 बजे तक 21.1 8 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि हाथरस में सुबह 11:00 बजे तक 22.67 फीसदी मतदान हुआ है। फिरोजाबाद में 24.32 प्रतिशत, कासगंज में 22.54 प्रतिशत, एटा में 24.30 प्रतिशत, मैनपुरी में 24.46 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 19.64 प्रतिशत, कन्नौज में 22.00 प्रतिशत, इटावा में 19.84 प्रतिशत, औरैया में 18.53 प्रतिशत, कानपुर देहात में 19.86, कानपुर में 16.79, जालौन में 21.66 प्रतिशत, झांसी में 19.11 प्रतिशत, ललितपुर में 25.80 प्रतिशत, हमीरपुर में 23 .30 और महोबा में 23.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।