हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ने से 200 बीघा आलू व गेहूं की फसल बर्बाद

हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ने से 200 बीघा आलू व गेहूं की फसल बर्बाद

हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ने से 200 बीघा आलू व गेहूं की फसल बर्बाद

बागपत, 28 नवंबर (हि.स.)। बागपत जिले में हिंडन नदी में पानी आने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल खराब हो गयी। कई गांवों की आलू व गेहूं की फसल पानी में डूब गई है। सिंगोली तगा, फुलेरा, सरफाबाद, गोना, पूरनपुर नवादा और गढ़ी कलंजरी सहित लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों पानी से प्रभावित हुए हैं, को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

सिरौली के भंवर सिंह, सरफाबाद के राकेश, भोपाल, मुन्ना शेख, विद्याराम, महक सिंह और नरेंद्र कुमार सहित कई किसानों की करीब 200 बीघा आलू की फसल बर्बाद हो चुकी है। प्रभावित किसानों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और मदद की गुहार लगाई है। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि बर्बाद फसल का तुरंत सर्वेक्षण कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। उनका आरोप है कि प्रशासन ने जलभराव रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे यह स्थिति पैदा हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो साल से धान की फसल बर्बाद हो रही थी, लेकिन इस बार रबी सीजन में आलू और सरसों गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जब ग्रामीणों ने जानकारी ली, तो उन्हें बताया गया कि गंग नहर से पानी छोड़ा गया है जिसके कारण हिंडन नदी में जल स्तर बढ़ गया है। वहीं एसडीएम खेकडा ने प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए टीम गठित की है।