अवैध धर्मांतरण मामले में अब तक 17 की गिरफ्तारी, दो के आतंकी संगठन से जुड़े तार : एडीजी प्रशांत कुमार
जांच में 100 करोड़ आने का खुलासा हुआ
लखनऊ, 08 नवम्बर । अवैध धर्मांतरण के मामले की जांच कर रही उप्र एटीएस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। दावा किया है कि इस गिरोह में शामिल दो लोगों के तार आतंकी संगठन से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को अपने जारी एक बयान में बताया कि रविवार को एटीएस ने इस मामले से जुड़े अभियुक्त अब्दुल्ला को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया था। ये अभियुक्त इस गिरोह के मुख्य आरोपित उमर गौतम का बेटा है। अब्दुल्ला इस सिंडिकेट में शामिल जहांगीर आलम, कौसर व फराज शाह से सीधे व सक्रिय रूप से सम्पर्क में रहा है। वह इस्लामिक दावा सेंटर में फंडिंग के कामकाज को देखता है।
जांच में उमर गौतम और कलीम सिद्दीकी की संस्था को 100 करोड़ की रकम आने की बात का खुलासा हुआ है। हालांकि पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को ये लोग कोई भी जानकारी नहीं दे सके हैं। स्वयं 75 लाख की रकम अब्दुल्ला के खाते में आई है, जिसमे 17 लाख विदेशों से फंडिंग की गई। यह रकम हवाला और अन्य माध्यमों से पहुंची है। आई रकम मनमाने ढंग से खर्च होता था। साथ ही साथ अब्दुल्ला धर्मांतरण करने वाले लोगों को भी रकम पहुंचाता था।
एडीजी ने यह भी बताया कि जांच व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य में इस गिरोह में शामिल दो सदस्य आतंकी संगठन से भी जुड़े हुए हैं। ये लोग हिंसात्मक विचार धारा से प्रभावित है। इनके मोबाइल से भी तमाम दस्तावेज मिले है, जो इस बात को सही साबित करता है। फिलहाल जांच एजेंसी अपने स्तर पर जांच कर रही है। आरोपित अब्दुल्ला को रिमांड पर लिया जायेगा।