प्रयागराज: यूपी टीटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 13 सदस्य गिरफ्तार

यूपी टीटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 13 सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज: यूपी टीटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 13 सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 23 जनवरी । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सक्रिय सॉल्वर गैंग के सरगना समेत तेरह सदस्यों को एसओजी एवं खुल्दाबाद थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से 09 प्रवेश पत्र और 08 कूटरचित आधारकार्ड, 14 मोबाइल फोन, एक कार और मोटर साइकिल और 41900 रुपये समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया।



झारखण्ड के गोड्डा जनपद के देवन्धा निवासी पवन कुमार यादव सॉल्वर गैंग का सरगना है। इसके अन्य सहयोगी इसी का पड़ोसी गुलशन कुमार, बिहार निवासी अभिनव, मनीष कुमार यादव, शुभम कुमार यादव, बिहार के विभुति प्रसाद, बिहार के सहरसा शोर बाजार कढ़ैया निवासी राजा रंजन रवि, बिहार बांका अमरपुर निवासी रंजन कुमार, गाजीपुर जनपद के सोहवल निवासी राहुल यादव, गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद बेलहरा निवासी राधेश्याम वर्मा, मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव निवासी कमलेश कुमार मौर्य, गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर निवासी सर्वेश कुमार, झारखण्ड के गोड्डा के देवन्धा निवासी युगल किशोर भगत गिरफ्तार किए गए है। जबकि गिरोह में सक्रिय प्रयागराज निवासी जयदीप मौर्य, मुन्ना युनिक साइवर कैफे रामपुर, अवधेश की तलाश जारी है।



खुल्दाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि स्पेशल आपरेशन के प्रभारी वैभव प्रताप सिंह समेत पुरी टीम ने रेलवे जक्शन के पास से इन्हें गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार गिरोह के सदस्यों की तलाश जारी है।