विधिक सहायता देने के लिए दीवानी न्यायालय में हेल्प डेस्क शुरू

विधिक सहायता देने के लिए दीवानी न्यायालय में हेल्प डेस्क शुरू

प्रयागराज: वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव करते हुए जरूरतमंदों को विधिक सहायता देने के लिए दीवानी न्यायालय में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद की सचिव प्रज्ञा सिंह द्वितीय ने बताया कि गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के 

-लिपिक नितिन श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 7380 9563 76, 

-पैनल अधिवक्ता देवेश शुक्ला मोबाइल नंबर 9451 8532 58, -उमाशंकर चतुर्वेदी मोबाइल नंबर 9415 360 832 व 

-अर्पिता चक्रवर्ती मोबाइल नंबर 9415 6120 49 पर फोन कर विधिक सेवा संबंधी जानकारी ली जा सकती है साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा 

-लीगल एड  टोल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1804 190 234 1 नेशनल लीगल एड क्लीनिक हेल्पलाइन नंबर 15100 चलाया जा रहा है।