पुलिस व प्रशासन ने कस्बा कोरांव में पैदल मार्च कर उतरवाया होर्डिन्ग

सत्यम तिवारी

पुलिस व प्रशासन ने कस्बा कोरांव में पैदल मार्च कर उतरवाया होर्डिन्ग

कोरांव प्रयागराज   । होली पर्व व आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर रंगोत्सव को हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाने व आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद देखा जा रहा है जो त्यौहार व चुनाव को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हुए हरसंभव प्रयास कर रहा है।  शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मेजा के साथ नवागत उप जिलाधिकारी अभिनव कुमार व प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से दल बल के साथ कस्बा कोरांव में पैदल मार्च करते हुए लगाये गये बैनर व होर्डिन्ग को उतरवाकर आदर्श आचार संहिता के पालन की हिदायत दी गई। लाइसेन्सी शराब की दुकानों की जांच करते हुए सख्त लहजे में कहा कि शराब की बोतलों में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होनी चाहिए। यदि इस तरह की घटना प्रकाश में आयी तो खैर नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि स्टाक व वितरण का लेखा जोखा अपडेट रहे अन्यथा दुकानदार कार्रवाई को तैयार रहें। जांच के दौरान एसडीएम कोरांव ने कहा कि दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए ही दुकान संचालित करेंगे और बन्द तिथियों में शराब के शौकीनों हेतु दुकान खोली गयी तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।

क्षेत्राधिकारी मेजा सहित प्रभारी निरीक्षक कोरांव सुरेश सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में दुकानदार शराब के शौकीनों को दुकान पर या आजू बाजू में बैठाकर शराबियों के आतंक का तांडव नहीं करायेंगे अन्यथा सम्बंधित दुकानदार भी कार्रवाई की जद में होगा। कहा कि आपसी भाईचारे की भावना को बलवती बनाने वाले रंगोत्सव पर्व व आदर्श आचार संहिता में खलल पैदा करने वाले किसी भी तरह के लोग चाहे वह कितना भी पावरफुल व्यक्ति क्यों न हो उसकी जगह सलाखों के पीछे होगी। फिलहाल पुलिस व प्रशासन की ताबड़तोड़ जांच कार्रवाई से एक ओर जहां दुकानदारों ने पसीना छोड़ दिया वहीं दूसरी ओर शराब के शौकीनों में अफरा तफरी मची रही।