रूस ने भेजी स्पूतनिक वी, कोरोना के नए स्ट्रेन के लिए कारगर

रूस ने भेजी स्पूतनिक वी, कोरोना के नए स्ट्रेन के लिए कारगर

रूस से स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच गई है। इस बार वैक्सीन की करीब डेढ़ से दो लाख खुराक भारत को मिली है। स्पूतनिक वी वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक पहले भी भारत पहुंच चुकी है। भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने बताया कि स्पूतनिक वी वैक्सीन का दूसरा बैच हैदराबाद में लैंड हो गया है। रूस के विशेषज्ञों के मुताबिक ये कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है। कुदाशेव ने कहा कि स्पूतनिक वी का प्रभाव दुनिया अच्छी तरह से जानती है।

रूस में इसका उपयोग 2020 की दूसरी छमारी से नागरिकों के टीकाकरण के लिए सफलतापूर्वक किया जा रहा है। और कोविड-19 के नए वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है।