यातायात नियमों के जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाट्य के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है फिल्म

रंगकर्मियों द्धारा बनाई जा रही हैं फिल्म

यातायात नियमों के जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाट्य के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है फिल्म

कला साहित्य और संस्कृति को समर्पित संस्थान नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज एवं रेड डॉग स्टूडियो के संयुक्त तत्वाधान में यातायात नियमों एवं सड़क दुर्घटना के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने हेतु फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।  


इस विज्ञापन फिल्म की शूटिंग प्रयागराज के कई प्रमुख चौराहों पर की गई है, इस फिल्म में युवा रंगकर्मी और कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्देशन कर चुके कृष्ण कुमार मौर्य जहां यमराज की भूमिका में है । वही अभिनेता देवेंद्र राजभर और शिवेश बघेल अपनी अलग-अलग अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकअप मोहम्मद हामिद ने किया, इस फिल्म का निर्देशन अक्षांश योगेश्वर का है। लाइन प्रोड्यूसर अभिनेता मनीष कपूर है । 


विभिन्न चैनलों एवं पोर्टल पर किया जाएगा प्रसारण - इस फिल्म का प्रसारण प्रयागराज शहर के विभिन्न एलइडी स्क्रीनओं के अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा । इस फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए संस्था के सचिव कृष्ण कुमार मौर्य ने कहा - सड़क दुर्घटना में हमारा उत्तर प्रदेश लगातार नंबर नंबर वन बनता जा रहा है । इसके पीछे कहीं न कहीं जागरूकता का अभाव है और इस फिल्म के माध्यम से उन सभी को जागरूक करने का उद्देश्य है जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं , सीट बेल्ट नहीं लगाते , यातायात नियमों का पालन नहीं करते।

फिल्म शूटिंग के दौरान संस्थान के योगेश , श्रीश मौर्य , अमित कुशवाहा , शिवेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।