यूपी के 4 जिलों से संक्रमण के 50% मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटों में 8490 नए मामले सामने आएं हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर से कल 50% मामले सामने आए हैं यानी इन 4 जिलों में जितने कोरोना के मामले आए वो राज्य के आधे थे। इसी वजह से इन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड मामलों की कुल संख्या 39 हजार 338 हो गई है। संक्रमण से अबतक 9 हजार 3 लोगों की मौत हुई है। यूपी में कल 2 लाख 4 हजार 878 सैंपल की जांच की गई। राज्य में अबतक 3 करोड़ 61 लाख 47 हजार 340 सैंपल की जांच हो चुकी है।