मण्डलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा
कार्यों को गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ तेजी से पूर्ण कराये जाने का दिया निर्देश
24 दिसम्बर, 2020 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, रेंटल हाउसिंग काम्पलेक्स स्कीम, मल्टी लेवल पार्किंग, सड़क व चैराहों का निर्माण, नगर निगम को हैण्ड ओवर किये जाने वाली कालोनियों, प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं, शहर के सौन्दर्यीकरण हेतु किये गये कार्यों तथा प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों में बहुउद्देशीय कल्चरल काॅम्पलेक्स, न्यू टाउन शिप योजना नैनी, मेट्रो रेल परियोजना, स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रथम फेज के अन्तर्गत कराये गये निर्माण कार्य तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत कराये जा रहे द्वितीय चरण के कार्यों तथा एकमुश्त समाधान योजना, अवशेष सम्पत्तियों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही, प्राधिकरण की सम्पत्तियों की जियो टैगिंग के कार्य, अवैध निर्माण के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, लैण्ड पूलिंग, प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण एवं हरित पट्टी के विकास कार्य की प्रगति के साथ-साथ अन्य योजनाओं के बारे में बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत कालिंदीपुरम आवास योजना में भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर प्राधिकरण के सचिव के द्वारा बताया गया कि आवास योजना का सिविल योजना का कार्य पूर्ण हो गया है। विद्युतिकरण एवं जलापूर्ति का कार्य कराया जा रहा है।
मण्डलायुक्त ने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देंिशत करते हुए कहा है कि आवासीय योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे भवनों में से जिनका आवंटन हो गया है और निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, ऐसे भवनों के कब्जा दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये। मण्डलायुक्त ने आवासीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए कहा है, जिससे कि लोगो को आवासीय योजना के बारे में जानकारी हो सके और आवासीय योजना का लाभ उठा सके। मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत फेज-2 के तहत कितने कार्यों की स्वीकृति हुई है, कितने योजनाओं पर कार्य शुरू हुआ है, कितने कार्य अनारंम्भ है तथा कितनी लागत के कितने कार्य है, इसके बारे में विस्तृत रिपोर्ट दिये जाने के लिए कहा है। प्राधिकरण की सम्पत्तियों की जिओ टैगिंग कराये जाने के कार्य के बारे में जानकारी लिए जाने पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि जिओ टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तहर से मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण की ऐसी भूमि जिसका अधिग्रहण हो गया है, परंतु कब्जा नहीं प्राप्त हुआ है, उसके बारे में सूचना उलपब्ध कराने के लिए कहा है। प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे 11 पार्कों के सुदृढी़करण के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लिए जाने पर प्राधिकरण के सचिव के द्वारा बताया गया कि उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने पार्कों के सुदृढ़ीकरण के कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अंकित अग्रवाल एवं सचिव को प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि जिन कार्यों के निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है, उनको शीघ्रता से पूर्ण कराकर हैण्डओवर की कार्यवाही करा ली जाये। उन्होंने प्राधिकरण के द्वारा बनायी जा रही सड़कों के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।