मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए कहा है। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान तिथि के अन्तर्गत शेष बचे हुए 13.12.2020 के विशेष अभियान तिथि पर सभी बूथों पर अनिवार्य रूप से बीएलओ को उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि बूथों पर अनिवार्य रूप से फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 सहित अन्य फार्म अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि कोई भी जो मतदाता बनने के योग्य हो गया है, वह मतदाता बनने से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि नये मतदाता जो मतदाता बनने की उम्र पूर्ण कर लिये है, उनका फार्म अवश्य भरा लिया जाये, जिससे कि ऐसे मतदाता छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि जहां पर औसत से कम या औसत से ज्यादा मतदाता है वहां पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। वहां पर अभियान चलाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जाये। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि जहां पर जेंडर रेशियों कम है वहां पर महिलाओं को विशेष रूप से मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम जो मतदाता के रूप में नहीं रह गया है, उसका मतदाता सूची से नाम काटने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इसमें बहुत ही सावधानी के साथ कार्य किया जाना चाहिए। मण्डलायुक्त ने डिग्री कालेजों में विशेष अभियान चलाकर फार्म-6 भराये जाने लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने बीएलओ का नाम ग्राम पंचायतों, स्कूलों तथा बूथों पर लिखाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता के साथ किये जाने के लिए कहा है। बैठक में आये हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा भी चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में सुझाव दिये गये। मण्डलायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथों पर अपने बीएलई को नियुक्त करने के लिए कहा है। बैठक में मा0 विधायक कोरांव- राजमणि कौल तथा अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।