अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेली एयरपोर्ट से शुरू हुई पहली हवाई उड़ान

फ्लाइट के साथ बरेली ने भरी विकास की उड़ान- नन्दी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेली एयरपोर्ट से शुरू हुई पहली हवाई उड़ान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज बरेली वासियों को हवाई उड़ान सेवा का तोहफा मिला। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने सोमवार को पहली फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वहीं फ्लैग दिखा कर हवाई उड़ान सेवा की शुरूआत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी जी मौजूद रहे। बरेली-दिल्ली की पहली उड़ान महिलाओं को समर्पित रही। पायलट के साथ ही क्रू मेम्बर व अदर स्टाॅफ महिलाएं ही रहीं।
दिल्ली से बरेली की पहली फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंची तो नागरिक उड्डयन मंत्री नंदी ने गुलाब का फूल देकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ ही अन्य यात्रियों का स्वागत किया.

मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट हैं. बरेली उत्तर प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट है, जहां से हवाई उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री नंदी ने कहा कि इंडिगो ने हमसे संपर्क किया है जल्द ही बरेली से मुम्बई और बंगलोर के लिए फ्लाइट शुरू होगी.
मंत्री नन्दी ने कहा कि ये हम सबका परम सौभाग्य है कि जहाॅ एक ओर इस देश की बागडोर परम तपस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में सुरंिक्षत है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बागडोर कर्मयोगी मुख्यमंत्री परम श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी के हाथों में सुरक्षित है। प्रधानमंत्री जी की पे्ररणा से एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तरक्की के नित नये आयाम छू रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी का एक-एक क्षण प्रदेश की 24 करोड़ जनता की बेहतरी के लिए समर्पित है। आज प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों के काले साम्राज्य पर योगी सरकार के सुशासन का बुलडोजर चल रहा है। प्रदेश में संगठित अपराध की कमर टूट गयी है और सपा-बसपा की सरकारों में माननीय बनकर घूमने वाले लोग जेल की सलाखों के पीछे अपने किये की सजा भुगत रहे हैं।

मंत्री नन्दी ने कहा कि सरकार बनने के पहले जहाँ उत्तर प्रदेश में केवल चार एयरपोर्ट संचालित थे, वहीं आज बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का संचालन आरम्भ होने के बाद प्रदेश मंे कुल 8 एयरपोर्ट क्रियाशील हो गये हैं। प्रदेश में पूर्व की सरकारों की तुलना में हवाई यात्रियों की संख्या में दोगुने से भी अधिक वृद्धि हुई है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी 26 शहरों से बढ़कर वर्तमान में 63 शहरों में हवाई सेवाएँ संचालित हो रही हैं। अभी हाल में ही कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को विमानों के संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त हुआ है जो कि प्रदेश का तीसरा सक्रिय अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।