प्रयागराज के पुलिस लाइन्स मे मनाया गया गणतंत्र दिवस
प्रयागराज के पुलिस लाइन्स मे मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ आज संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आज प्रयागराज की पुलिस लाइंस में भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस परेड की सलामी ली। डिप्टी सीएम केशव ने ही यहां झंडा फहराया और उसके बाद परेड का निरीक्षण किया। परेड में यूपी पुलिस की कई विंग के जवान शामिल थे। उन्होंने शस्त्रों के साथ अपने शौर्य व पराक्रम का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान किया गया, जबकि तिरंगे फव्वारे से हुए प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर प्रदेश के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी और साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूपी में भी समाज के सबसे निचले तबके के लोगों की बराबरी व अधिकार के लिए काम किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के जो 20 बच्चे हाई स्कूल या इंटर में टॉप करेंगे उनके घर तक कि सड़कें व स्कूल तक के सड़कें उनकी फोटो के साथ और उस सड़क को डॉक्टर ऐ पी जे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सड़क बनाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा जो भी खिलाड़ी उत्तरप्रदेश के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत कर लाएगा उसके घर तक कि सड़कें मेजर ध्यान चंद्र विजय पथ के नाम से बनाने का काम करेंगे।
समारोह में उन्होंने कई लोगों को उनकी बेमिसाल सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया। इस मौके पर पुलिस परिवार के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।