प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत 20 से 31 मई तक राशन का वितरण निःशुल्क किया जायेगा
शासन/खाद्यायुक्त कार्यालय, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुक्रम माह-मई, 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 20 मई से 31 मई, 2021 तक खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ तथा 02 कि0ग्रा0 चावल) निःशुल्क किया जाना है। दुकानों के खुलने का समय प्रातः 06 बजे से सायं 09 बजे तक रहेगा। पर्यवेक्षणीय/नोडल अधिकारी अपनी देख-रेख में वितरण करायेंगे। वर्तमान में कतिपय अपरिहार्य कारणों से समस्त दुकानों पर खाद्यान्न का उठान नही हो पाया है। अतः जिन दुकानों पर माह की 20 तारीख के पूर्व उठान हो गया है, उन दुकानों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए राशन सामग्री समय से वितरित की जायेगी। समस्त उचित दर विक्रेता अपनी दुकान पर वितरण तिथि की सूचना उल्लिखित करे। जिन दुकानों पर खाद्यान्न का उठान नही हुआ है, सम्बन्धित विक्रेता इस आशय की सूचना दुकान पर चस्पा करेंगे कि किस तिथि में उठान होगा और खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। समस्त उचित दर विक्रेता दुकान पर हैण्डवाॅश, सैनिटाइजर, साबुन, पानी आदि की समुचित व्यवस्था रखेंगे। दुकान पर अत्यधिक भीड़ न हो, इस हेतु टोकन प्रणाली, दो कार्डधारकों के मध्य न्यूनतम एक मीटर की दूरी बनाये रखना आवश्यक है तथा कार्डधारक मास्क लगायें। जनपद के समस्त उपभोक्ताओं/कार्डधारकों से अपील है कि धैर्य एवं संयम बनाये रखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए उचित दर विक्रेता से नियमानुसार खाद्यान्न प्राप्त करें एवं वितरण व्यवस्था के सफल संचालन हेतु सहयोग प्रदान करे।
समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक सम्बन्धित माननीय जन प्रतिनिधियों को वितरण व्यवस्था से अवगत कराये तथा नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि उपभोक्ता को पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न निःशुल्क प्राप्त हो। वितरण सम्बन्धी प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये।