डिप्टी सीएम ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायजा
डिप्टी सीएम ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 38.94 करोड़ रूपये की लागत से 44 कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
29 दिसम्बर, 2020 प्रयागराज।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। डिप्टी सीएमने मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संगम नोज पर जाकर मां गंगा का आचमन करते हुए मां गंगा से मेले के सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होने की कामना की। उन्होंने मेले में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यस्थायें एवं कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिमकारियों को निर्देशित किया है। डिप्टी सीएम ने मेला क्षेत्र में पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्य, विद्युत, पानी, सड़कों पर चकर्ड प्लेट बिछाने सहित अन्य कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने घाटों के बनाये जाने के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पानी में बैरीकेटिंग कराये जाने के लिए कहा है, जिससे की कोई भी गहरे पानी में न जाये। निरीक्षण के बाद मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अक्षयवट एवं बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किये।
मेला क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत डिप्टी सीएम ककरा, जमुनीपुर स्थित दुर्वासा आश्रम पहुंचकर वहां पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत डिप्टी सीएम ने फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली लोक निर्माण विभाग की कुल 44 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
डिप्टी सीएम ने सड़क निर्माण/मरम्मत के लिए प्रस्तावित कुल 11 कार्यों का शिलान्यास किया। कार्य की कुल लम्बाई 29.90 किमी0 है तथा इसकी कुल लागत 9.52 करोड़ रूपये है। इसी तरह से उन्होंने कुल 29.42 करोड़ रूपये की लागत से 33 कार्यों का लोकार्पण किया, जिसकी कुल लम्बाई 70.88 किमी0़ है। इस तरह दोनो कार्यों को मिलाकर कुल 44 कार्यों का डिप्टी सीएम के कर-कमलों द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसकी कुल लागत 38.94 करोड़ रूपये तथा कुल लम्बाई 100.78 किमी0 की है। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन कार्यों से फूलपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। आवागमन में आने वाली कठिनाईयों से लोगो को निजात मिलेगी तथा समय की बचत होगी। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, वह कार्य समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिये जायेे।
इस अवसर पर फूलपुर की मा0 सांसद-श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक फूलपुर-श्री प्रवीण पटेल, गंगापार के भाजपा जिलाध्यक्ष-श्री अश्विनी दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीगणों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।