जून में 1 करोड़ को वैक्सीन देने का लक्ष्य- CM योगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने जून महीने में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अबतक राज्य में 1 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है और इसे लगातार हम बढ़ा रहे हैं और जून में 90 लाख से 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देना है। सीएम ने कहा कि आज 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए खास अभियान चल रहा है। इसके लिए हमनें राज्य में 2100 बूथ स्थापित किए हैं। लखनऊ के केडी बाबू स्टेडियम मेंचल रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान का सीएम योगी ने जायजा लिया। सीएम ने वहां मौजूद लोगों से बात की। यूपी में आज से सभी 75 जिलों में 18 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी नागरिकों के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।
सीएम ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान को सफल बनाएं।