छात्र महापंचायत को हजारों छात्रों ने दिया समर्थन: एनएसयूआई

छात्र महापंचायत को हजारों छात्रों ने दिया समर्थन: एनएसयूआई

छात्र महापंचायत को हजारों छात्रों ने दिया समर्थन: एनएसयूआई

अल्लापुर के लेबर चौराहा समीप रामलीला मैदान में एनएसयूआई द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र महापंचायत आहूत की गई जिसमें डेलीगेसी में रहने वाले प्रतियोगी छात्र,विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा आदि सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी बातों को रखा।

यह छात्र महापंचायत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बुलाई गई थी जिसमें प्रमुख रूप से लगातार छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्या को रोकने,उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड,माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड,पुलिस भर्ती बोर्ड,पीएनपी एवं यूपीपीसीएल बोर्ड में ठप पड़ी भर्तियां एवं रिक्त पदों को अतिशीघ्र विज्ञापन जारी करने के लिए,सरकारी नौकरियों में संविदा एवं लेटरल एंट्री से की जा रही भर्ती पर रोक लगाने,एसएससी एवं यूपीपीएससी में स्केलिंग के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने,दरोगा भर्ती में उम्र सीमा में अतिरिक्त अवसर प्रदान करने,छात्र आयोग के गठन प्रमुखता से मांगे रही।

विगत कई दिनों से छात्र महापंचायत को लेकर एनएसयूआई की कमेटियां विभिन्न डेलीगेसियों में पर्चा वितरण की उनके कमरों में जाकर,सघन जनसंपर्क किया व मुद्दों को लेकर आपसी मुद्दे पर बातचीत की जिसका अंदेशा रहा की लगभग हजारों की तादाद में छात्र युवा इस महापंचायत का हिस्सा बने।

सभा को संबोधित करते हुए महापंचायत के मुख्य अतिथि  एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष व इविवि के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव सत्यम ने बताया कि इस कोरोना काल में लगभग दर्जनों छात्रों ने अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली है,लेकिन सरकार के कानों पर अभी तक कोई भी जूं नहीं रेंगने वाला।

महापंचायत के संयोजन करता सत्यम कुशवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा चाहे कोई भी भर्ती निकाली गई हो या तो नकलची के भेंट चढ़ी है या तो कोर्ट के दरवाजे खटखटा रही है ऐसे में युवा जाए तो जाए किसके पास जाएं,आंदोलन करने पर पुलिस द्वारा लाठियां मारी जाती है व जेल में भेज दिया जाता है।

जिला अध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने कहा कि सूबे में पूरी तरीके से अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया, किसी भी व्यक्ति को स्वतंत्रता से बोलने की आजादी नहीं


इस दौरान ,रणविजय वर्मा, पृथ्वी प्रकाश तिवारी,उदय यादव,रजनीश नंदन,विवेकानंद पाठक, विकाश तिवारी, जितेश मिश्रा,अभिषेक,प्रवीण, मुरारी,वैभव,शाश्वत श्रीवास्तव,राहुल,कोमलक्ष, जितेंद धनराज, प्रवीण प्रतापपुर  आदि मौजूद रहे।