चुनाव, ताजपोशी और अब बंगाल में लगा 'लॉकडाउन'

चुनाव, ताजपोशी और अब बंगाल में लगा 'लॉकडाउन'

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगाने की घोषणा हो गई है। बंगाल में कल से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही काम करेंगी। प्राइवेट ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे। लेकिन फल-सब्जी और राशन की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी। बंगाल में राजनीतिक और धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों पर रोक। लॉकडाउन के दौरान लोकल ट्रेन, मेट्रो सर्विस, बस सर्विस, ट्रेन सर्विस बंद रहेगी। साथ इमरजेंसी के अलावा प्राइवेट कार, टैक्सी, ऑटो भी नहीं चलेंगे। पश्चिम बंगाल में तेजी से कोरोना ने पैर पसारे हैं।

कल यानी शुक्रवार को बंगाल में 20 हजार 846 नए संक्रमित मिले जबकि 136 मरीजों की मौत हुई।