ग्राम सभा को स्वच्छ एवं आदर्श ग्रामसभा बनाना ही पहली प्राथमिकता: लवकुश कुमार
रिपोर्ट- सत्यम तिवारी कोरांव
कोरांव प्रयागराज- ग्राम सभा में स्थित विद्यालयों में शिक्षा सुधार एवं संपूर्ण ग्राम सभा में जल निकासी की उचित व्यवस्था तथा पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं में सहायता प्रदान करवाना ही पहली प्राथमिकता होगीl उक्त बातें विकासखंड कोरांव के खपटिहा गांव के नवनिर्वाचित प्रधान लवकुश कुमार ने निगरानी समिति की बैठक में कहींlआगे बतलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण ग्राम सभा के जल निकासी के स्थानों पर डीडीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा हैlतथा जल निकासी वाली नालियों की सफाई सफाई कर्मियों द्वारा कराया जा रहा हैlग्राम सभा का पंचायत भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगाl जिससे विकास कार्य कराने में तेजी आएगीl वैश्विक महामारी के इस दौर में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विविध प्रकार के योजनाओं को युद्ध स्तर पर क्रियान्वित किया जा रहा हैl इस वैश्विक महामारी पर जीत पाई जा सकेl सभी ग्राम वासियों को कोविड-19 द्वारा बतलाए गए सभी नियमों का पालन करना होगाl उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन निशुल्क लगवाई जा रही हैlअतः सभी ग्रामवासी वैक्सीन जरूर लगवाएंl जब तक वैक्सीन नहीं लग जा रही तब तक मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखेंl इसी क्रम में ग्राम विकास अधिकारी विनीत कुमार पाठक ने बताया कि जल्द ही सभी प्रधानों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगाlजिससे ग्राम सभा में विकास कार्यों में तेजी आ सकेl सभी ग्राम सभाओं में मेडिकल टीम का गठन किया गया हैlजिनके द्वारा गांव के सभी घरों में जाकर घर के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही हैl जिनकी तबीयत थोड़ी भी खराब है उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु निशुल्क दवा वितरण भी किया जा रहा हैlजिन भी व्यक्ति को संक्रमण की आशंका हो तत्काल अस्पताल में जाकर निशुल्क अपनी जांच कराएं तथा डॉक्टर की देखरेख में ही रहेl
उक्त मौके पर मुख्य रूप से नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता, बबलू गुप्ता, विजय बहादुर, पुष्पराजी कुमारी, सुनीता देवी, कमला देवी, वेद प्रकाश दुबे, संजय हरिजन, रविंद्र कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहेl