कौशाम्बी: ईओ करारी ने पीएम आवास योजना के पात्रों का किया घर घर सर्वे
नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ने शुक्रवार को कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर घर जाकर पात्रता की जांच की। इसके अलावा बाजार में रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ के लिए उन्हें प्रेरित किया।
करारी नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अंजनी मिश्रा ने नगर पंचायत कर्मियों व आवास योजना के सर्वेयर को साथ लेकर पीएम आवास योजना के पात्रों की जांच किया। कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में दर्जनों लोगों की पात्रता की जांच किया। इसके अलावा फुटपाथ व ठेले खोमचे वाले दुकानदारों के लिए चल रही पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सब्जी बाजार में फुटपाथ पर सब्जी आदि बेचने वाले दर्जनों छोटे दुकानदारों से मिलकर उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छोटे दुकानदारों को दस हजार का ब्याजमुक्त लोन दिया जा रहा है। इस दौरान ईओ अंजनी मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ पात्रों को ही मिले। इसके लिए वह घर घर जांच कर रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना कोरोना काल में प्रभावित हुए छोटे दुकानदारों, ठेले खोमचे वालों की आर्थिक स्थित अच्छी सके। इसलिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत उन्हें दस हजार का लोन बिना ब्याज के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने सभी फुटपाथी दुकानदारों, ठेले खोमचे वालों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लिपिक कमलेश नारायण मिश्र, महताब अंसारी, मो जीशान, मैशर हाशमी आदि मौजूद रहे।