कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर बड़ा हमला
कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर बड़ा हमला
किसान आंदोलन के सियासत के बीच कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर बड़ा हमला
कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर आरोप कहा विपक्षी दलों का वजूद ख़त्म हो रहा है: अपना वजूद बचाने के लिए किसी भी आंदोलन में शामिल हो जाते हैं विपक्षी दल
मंडी एक्ट को समाप्त करना कांग्रेस के घोषणा-पत्र में था; कांग्रेस के अंग्रेज़ी के मेनिफेस्टो में मंडी एक्ट ख़त्म करने की बात; हिन्दी के घोषणा-पत्र में मंडी एक्ट में सुधार की बात
शरद पवार ने कृषि मंत्री रहते हुए मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी; उन्होंने मंडी एक्ट में बदलाव की ज़रूरत बताई थी; शरद पवार ने एक साक्षात्कार में 6 महीने में मंडी एक्ट ख़त्म करने की बात की थी
आज अखिलेश यादव कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे हैं; मुलायम सिंह ने स्टैंडिंग कमेटी में कृषि क़ानूनों का समर्थन किया था; समाजवादी पार्टी और शिवसेना ने संसद में कृषि क़ानूनों का समर्थन किया था
विपक्षी दलों ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का भी समर्थन किया था; केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कृषि क़ानूनों को लागू करने की अधिसूचना जारी की
योगेंद्र यादव ने पहले कहा था कि केंद्र सरकार मंडी एक्ट में सुधार से बच रही है; राहुल गांधी ने भी मंडी एक्ट ख़त्म करने की बात की थी
किसानों की ज़मीन न बिकेगी, न लीज पर ली जाएगी, न बंधक होगी; किसानों की ज़मीन पर कोई देनदारी नहीं बनेगी
सरकार ने किसानों के लिए डिजिटल मंडी 'नैम' बनाया है; इसमें 21 राज्यों की 1,000 मंडियां पंजीकृत; 1.68 करोड़ किसान नैम पर पंजीकृत
सरकार ने 318 लाख टन धान 7,000 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसमें से 202.77 लाख टन पंजाब के किसानों से खरीदा गया