कोरोना के चलते कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित
प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी को इस साल हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद इसी साल 23 जून को नया अध्यक्ष बनना प्रस्तावित था। पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कांग्रेस के आंतरिक चुनाव अभी नहीं कराए जाएंगे। सोमवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों की वर्चुअल बैठक की गई। वर्चुअल बैठक के दौरान प्रयागराज में मौजूद सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि एक ओर देश एवं प्रदेश में कोविड महामारी ने भयंकर रूप धारण कर रखा है।ऐसे में देश के अन्य प्रदेशों से पार्टी के सदस्य व विकास खंड और वार्ड के कार्यकर्ताओं को संघठन के चुनाव के लिए एक जगह पर इक्कठा करना व्यवाहारिक नहीं है और भीड़ जुटाकर मतदान कराना फिलहाल संभव नहीं है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव कोविड काल तक के लिए स्थगित कर देना चाहिये। वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के संघठन चुनाव पर चर्चा करने के लिये मौजूद पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने रखे प्रमोद तिवारी के प्रस्ताव पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कार्य समिति के सभी सदस्यों ने सहमति दर्ज कराते हुए कांग्रेस का संघठन चुनाव स्थगित कर दिया।