कुंभ मेले को लेकर निरंजनी अखाड़े का बड़ा ऐलान

कुंभ मेले को लेकर निरंजनी अखाड़े का बड़ा ऐलान

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनी अखाडे ने 17 अप्रैल को कुंभ मेला समाप्त करने की घोषणा कर दी है। अखाड़े के कुंभ मेला प्रभारी और सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और साधु संत इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसलिए निरंजनी अखाड़े के साधु संतों की छावनियां 17 अप्रैल को खाली कर दी जाएगी। बाकी अखाड़े कोविड के नियमों का पालन करते रहें। कुंभ मेले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी समेत कई साधु कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनके अलावा दूसरे श्रद्धालु भी कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं।