अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
दर्शनशास्त्र विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के तत्वाधान में दिनांक 10 दिसंबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकारों के दर्शन विषय पर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव, कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मानवाधिकारों पर अपने विचार रखते हुए यह उद्धृत किया कि मानवाधिकारों की प्रकृति सार्वभौमिक, सर्वोच्च, पूर्ण एवं अपरिहार्य जो संपूर्ण विश्व के मनुष्यों के सर्वांगीण विकास के लिए अपरिहार्य है मानवाधिकार दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा की कि अपने समाज, राष्ट्र और विश्व को मानव अधिकारों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाए जाने की आवश्यकता है संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर एच एस उपाध्याय, पूर्व विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मानव अधिकारों की दार्शनिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक और विधिक पहलुओं की चर्चा करते हुए यह कहा कि मानव अधिकारों का विकास दार्शनिक, वैचारिक एवं नैतिक सोपानो से होते हुए वैधानिक एवं प्रवर्तनीय अधिकारों की श्रेणी तक पहुंच गया है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी एसएसपी/डीआईजी,उत्तर प्रदेश पुलिस,प्रयागराज ने मानवाधिकारों की चर्चा प्रशासनिक दृष्टिकोण से की मानव अधिकारों को लागू करने में पुलिस प्रशासन के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ पुलिस विभाग की कार्यशैली को लेकर जनमानस में सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास हुआ है और पुलिस प्रशासन इसके उन्नयन की दिशा में प्रयासरत है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रोहित पांडे सचिव, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, नई दिल्ली ने मानव अधिकारों के संरक्षण, संवर्धन और उन्नयन के लिए किए जाने वाले विधिक प्रयासों की चर्चा की और कहा कि मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है
इसी क्रम में एडीजी प्रयागराज जोन, श्री प्रेम प्रकाश, एसपी क्राइम, श्री आशुतोष मिश्रा, एसपी गंगापार श्री धवल जायसवाल ने मानवाधिकार दिवस की महत्ता और उसके वृहत क्षेत्र को स्पष्ट किया तथा मानवीय मूल्यों को वैधानिक रूप से मान्यता प्रदान करने की बात कही जिसे व्यवहारिकता में भी लाना आवश्यक बताया
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर नरेंद्र कुमार शुक्ला कुलसचिव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने की कार्यक्रम का संचालन डॉ हेमंत कुमार सिंह सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग, एसपीएम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, प्रयागराज ने की अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर गोपाल साहू विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कीर्ति कुमार सिंह सहायक आचार्य, दर्शनशास्त्र विभाग, एसपीएम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज ने किया कार्यक्रम में डॉ पवन पाठक, डॉ रजनी कांत राय, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर संजय पांडे, डॉक्टर अजय कुमार यादव, डॉक्टर वेद प्रकाश उपाध्याय श्री पीयूष मिश्रा विधि अधिकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय इत्यादि सम्मिलित रहे