इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमत्रीं चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमत्रीं चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र भवन पर छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में पूर्णकालिक अनशन का 155वा दिन भी जारी रहा।
आज अनशन स्थल पर पूर्व प्रधानमत्रीं चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई।
अनशन स्थल पर बोलते हुए छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा की राजनीति के ऐसे शलाका पुरूष चौधरी चरण सिंह जिन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन काल में देश के दलितों,पिछड़ों,गरीबों और किसानों की बेहतरी के लिए संघर्ष किया,राजनीति में हिस्सेदार बनाया,का व्यक्तित्व एवं कृतित्व राजनैतिक-सामाजिक जीवन जी रहे लोगों के लिए अनुकरणीय है। आज हमारा मुल्क भारत भ्रष्टाचार के दलदल में फँसा है। जाति-विद्वेष,आतंकवाद,क्षेत्रवाद,साम्प्रदायिकता के झंझावातों में जनमानस पिस रहा है। नौजवान रोजगार के अभाव में कुण्ठित हो रहा है। गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है। अन्नदाता किसान खेत और बाजार दोनों जगह लूटा जा रहा है। विकास के नाम पर कृषि भूमि का अधिग्रहण किसानों के साथ-साथ देश को भी संकट की तरफ ले जा रहा है। जिस प्रकार अंधेरे में राह देखने के लिए प्रकाश पुंज की आवश्यकता होती है,उसी प्रकार जनसमस्याओं को समझने के लिए ह्दय तथा जनसमस्याओं से निजात पाने के लिए पथ-प्रदर्शकों की जरूरत होती है। गरीब,किसान,दलित,मजदूर को उसका अधिकार बतलाने वाले एवं आमूलचूल व्यवस्था परिवर्तन करने वाले चौधरी चरण सिंह की नीतियाँ ,विचार हमारे बीच दीपस्तम्भ की भांति विद्यमान हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता जिया कोनैन रिजवी ,राहुल पटेल ,मोहम्मद मुबाशिर हारून, नवनीत यादव, मसूद अंसारी ,प्रकाश सिंह ,मयंक प्रसाद ,मोहम्मद सलमान ,उपेंद्र भारती, अनस, अंकित द्विवेदी ,चंदन चौधरी, रितेश गुप्ता व आकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।