ऑफलाइन कक्षा संचालन एवं पुस्तकालय खोलने की मांग को लेकर NSUI ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
ऑफलाइन कक्षा संचालन एवं पुस्तकालय खोलने की मांग को लेकर NSUI ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय NSUI इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा के नेतृत्व में कक्षा संचालन व पुस्तकालय खोलने की मांग को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया और जल्द से जल्द कक्षा संचालन कराने तथा पुस्तकालय खोलने की मांग की।
इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा ने कहा कि जब पूरे देश मे लॉकडाउन खुल चुका है,चुनाव हो रहे हैं,विश्वविद्यालय में परास्नातक के ऑफलाइन काउंसिलिंग हो रही है तो आखिर क्यों विश्वविद्यालय प्रशासन ऑफलाइन कक्षाएं संचालित कराने से पीछे हट रहा है। इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कक्षाएं और पुस्तकालय संचालन शुरू नही हुआ तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अक्षय क्रांतिवीर,इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा,हरिकेश हैरी इकाई महासचिव मुरारी यादव,इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी,दिव्यांश प्रताप सिंह,वैभव सिंह,हरिओम सिंह,प्रियांशु,प्रवीण प्रतापपुर,अभिषेक पटेल,अभिषेक अज्जू,विवेक वर्मा आदि छात्र मौजूद रहें।