सभी बाज़ारों में पार्किंग उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बैठक

सभी बाज़ारों में पार्किंग उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बैठक

सभी बाज़ारों में पार्किंग उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बैठक

प्रयागराज : प्रयाग व्यापार मंडल, सिविल लाईनस व्यापार मंडल और अशोक नगर राजापुर व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक एक बैठक हुई । इस बैठक में दो दिन पहले अशोक नगर के राजपुर में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बाबा चौराहे के निकट सैनिक स्वीट्स, यमे रेस्टोरेंट, श्री राम बीकानेर स्वीट्स पर करवाई करते हे इन तीनो दुकानो को सीज कर दिया था और लगभग 39 प्रतिष्ठानो को नोटिस दिया गया हैं। 

विकास प्राधिकरण द्वारा की गयी इस कार्यवाही के विरोध में प्रयाग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधी मंडल सभी व्यापारियों से मिलकर उनकी बातों को सुना । जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ की प्रयाग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मिलकर शीघ्र इन सभी दुक़ानो को खुलवाने की माँग करी जाएगी । 
पीड़ित व्यापारियों का कहना था की वर्षों से यहाँ व्यापार कर रहे हैं लेकिन प्रसाशन द्वारा कोई भी पार्किंग की व्यवस्था इन बाज़ारों में नहीं हैं जहाँ पर ग्राहक अपने वाहन को खड़ा कर सके । व्यापारियों का कहना था की इन दुक़ानो से सैकड़ों परिवार जुड़े हुए है  जिनकी जीविका पर गम्भीर प्रभाव आ गया हैं । शासन प्रशासन की इस तरह की कार्यवाही से कई परिवार सड़क पर आ जाएँगे । 

इस बैठक में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा , ज़िलाध्यक्ष मो० क़ादिर , सिविल लाईनस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा , महामंत्री शिवशंकर सिंह , राजापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता , ब्रिजेश कुशवहा , मुकेश यादव , आशीष कुमार, मेहँदी हसन , राजेंद्र नाथ , मनोज केसरवानी , कुलदीप केसरवानी , रवि वासुदेव, माया दिवेदी, महेंद्र गुप्ता , चंदन मौर्या , अंकुर अरोरा, संतोषी नाथ, अविनाश सोनकर , बालाजी , हरीओम् बीकानेर , मो० आमिर, मोहम्मद अकरम अन्य व्यपारी उपस्थित रहें