भड़काऊ भाषण पर ममता बनर्जी पर एक्शन

भड़काऊ भाषण पर ममता बनर्जी पर एक्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। उन्होंने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 
घंटे की रोक लगाई है। प्रचार पर रोक आज रात यानी सोमवार रात 8 बजे से शुरू हो चुकी है और वो मंगलवार रात 8 बजे तक लागू रहेगी। एक जनसभा में ममता ने हिंदू-मुस्लिम के आधार पर भी वोट मांगे थे। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है। ममता ने कूचबिहार में महिला मतदाताओं से अपील की थी कि वो चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों का घेराव करें। ममता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। कूचबिहार में मतदान के दौरान सुरक्षाबलों से झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके पीछे ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार ठहराया था।