कोरोना के डर की वजह से अस्पतालों में भीड़- AIIMS
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि जैसे ही कोई कोरोना पॉजिटिव आता
है वो अस्पताल में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। उसे लगता है कि कहीं मुझे ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत न पड़े इसलिए मैं अभी भर्ती हो जाता हूं। रणदीप गुलेरिया ने बताया कि इस वजह से भीड़ बढ़ रही है और वास्तविक मरीजों का इलाज नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि पैनिक के कारण ही लोग घर पर दवाइयों को स्टोर करने लगते हैं इससे बाजार में दवाइयों की बेवजह कमी हो रही है। कई लोग सोचते हैं कि कोरोना है तो मैं पहले दिन ही सारी दवाई शुरू कर लेता हूं, इससे साइड इफैक्ट ज्यादा होते हैं।
साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर सब लोग होम आइसोलेशन नहीं करेंगे और पैनिक के कारण अस्पताल में भर्ती होना चाहेंगे तो दुनिया का काई इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा नहीं है जो इन सब लोगों को मैनेज कर पाएगा।