प्रयागराज: छोटे बच्चे विद्यालय में अपने सहपाठियों को देख हुए प्रसन्न

छोटे बच्चे विद्यालय में अपने सहपाठियों को देख हुए प्रसन्न

प्रयागराज: छोटे बच्चे विद्यालय में अपने सहपाठियों को देख हुए प्रसन्न

प्रयागराज, 01 सितम्बर । आज से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का विद्यालय आना शुरू हो गया है। छोटे बच्चों का विद्यालय में सेनेटाइज करने के उपरांत तिलक लगाकर एवं फूलों से स्वागत किया गया। विद्यालय पहुंचने पर सभी छात्र-छात्राएं अपने सहपाठियों को देखकर बहुत प्रसन्नता से चहक उठे। उनके चेहरे की चमक देखने लायक थी। लग रहा था कि उन्हें आज विद्यालय आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। वहीं, कई बच्चे आज नहीं आए।

विद्या भारती से सम्बद्ध ज्वाला देवी सिविल लाइंस, ज्वाला देवी गंगापुरी, माधव ज्ञान केन्द्र, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर सहित अन्य विद्यालयों में अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा प्रधानाचार्य ने स्वयं बच्चों का स्वागत किया। इसके पहले समस्त छात्र-छात्राओं को सैनिटाइज एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

रानी रेवती देवी के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि लगभग 5 महीने बाद विद्यालय में शिशु से पंचम तक के छात्र-छात्राओं का विद्यालय में प्रवेश करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के संयोजन में समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा प्रधानाचार्य ने स्वयं गुलाब की पंखुड़ियों, तिलक एवं आरती से स्वागत किया।



प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि शिशु से पंचम तक के छात्र-छात्राओं की संख्या 323 है, जिसमें से आज 173 बच्चे उपस्थित रहे। उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी और निर्देशित किया कि सभी छात्र-छात्राएं अपने कक्ष में ही रहेंगे। वहीं भोजन करेंगे और उचित दूरी का पालन करेंगे। विद्यालय ने इसकी व्यवस्था भी कर रखी थी। इस दौरान स्वागत करने वालों में ऋचा गोस्वामी, पायल जायसवाल, दीक्षा पांडे, किरण सिंह, अर्चना राय, शंकर लाल पटेल, अभिषेक शुक्ला, श्रवण कुमार तिवारी, जितेंद्र तिवारी ओमकार पांडे, रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।