लुधियाना: सिंधवा नहर में बेकाबू कार, तीन लोगों की मौत

लुधियाना: सिंधवा नहर में बेकाबू कार, तीन लोगों की मौत

लुधियाना: सिंधवा नहर में बेकाबू कार, तीन लोगों की मौत

लुधियाना। फिरोजपुर रोड पर स्थित सिंधवा नहर में एक कार बेकाबू होकर गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही ज्वाइंट कमिशनर दीपक पारिक, एडीसीपी समीर वर्मा, एसीपी गुरप्रीत सिंह अन्य अधिकारियों संग घटनास्थल पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार जैसे ही कार पलट कर नहर में गिरी तो उसमें से एक युवक छलांग लगाकर बाहर आ गया। देखते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए अन्य डूब रहे लोगों को बाहर निकाला लेकिन सभी ने वहीं दम तोड़ दिया।

जांच अफसर एसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कार सवारों की पहचान गुरदासपुर के राहुल, पाहुल, प्रभजोत और दिल्ली की रहने वाली ईशा के रूप में की गई है। सभी गुरदासपुर के एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। वीकेंड होने के कारण लुधियाना के मॉल में शॉपिग करने व फिल्म देखने के लिए आए थे जो लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाहुल कार चला रहा था, जबकि बचने वाला युवक राहुल पीछे बैठा था। रास्ते में अचानक ही उनकी कार के आगे एक अन्य कार आ गई। बचाव करते हुए उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी कार बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी। पिछली सीट पर बैठे राहुल ने खिड़की खोलकर बाहर छलांग लगा दी।


जांच अफसर एसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हादसे में मरने वाले तीनों लोगों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।