प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आधुनिक साइबर सेल स्थापित
महाप्रबंधक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन
प्रयागराज, 14 जुलाई । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यालय सूबेदारगंज, प्रयागराज में साइबर सेल का उद्घाटन किया।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि नया साइबर सेल आधुनिक उपकरणों जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप, लेजर प्रिंटर, कैमरा, राइटर ब्लॉकर, इमेजिंग टूल, फोरेंसिक फाल्कन, सीडीआर, आईपीडीआर और डम्प डेटा एनालाइजर आदि से लैस है। इसका प्रबंधन एक इंस्पेक्टर एवं तीन अन्य कर्मचारियों के साथ किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह साइबर सेल डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने और साइबर जांच तकनीकों के उपयोग में मददगार होगा। इसके अलावा यह टाउटिंग रोकने में प्रभावी और यात्री सामान की चोरी का विश्लेषण, कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण, टावर डम्प डेटा और जियो लोकेशन आदि में भी मददगार होगा।
महाप्रबंधक वी.के. त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में इस साइबर सेल की स्थापना के साथ हमारे आरपीएफ कर्मी अधिक प्रभावी ढंग से काम करेंगे। क्योंकि डिजिटल साक्ष्य धीरे-धीरे जांच प्रक्रिया में बहुत महत्वपूर्ण उपकरण बन गए हैं। यह मामलों के त्वरित विश्लेषण में भी मदद करेगा और हमारे ग्राहकों के लिए बेहतर सेवाओं को सक्षम करेगा।
इस अवसर पर रविन्द्र वर्मा पीसीएससी एवं मुख्यालय के अन्य पीएचओडी सहित तीन मंडलों प्रयागराज, झांसी एवं आगरा के डीआरएम सहित शाखा अधिकारी उपस्थित थे।