कनाडा में भीषण गर्मी के कारण 233 लोगों की मौत हुई

कनाडा में भीषण गर्मी के कारण 233 लोगों की मौत हुई

कनाडा में भीषण गर्मी के कारण 233 लोगों की मौत हुई

ओटावा, 01 जुलाई (हि.स.)। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भीषण गर्मी के कारण 233 लोगों की मौत हो गई है।कनाडा में इस तरह की हीटवेव का होना और इतनी गर्मी इतिहास में पूर्ण रूप से अभूतपूर्व है। इतनी भीषण गर्मी के कारण ब्रिटिश कोलंबिया की दुकानों पर पंखे और एसी खत्म हो गए हैं। वैंकूवर के होटल पूरा तरह से फुल हो गए हैं और इनमें अधिकतर लोग स्थानीय स्तर के हैं जिन्होंने बुकिंग कराई है और वह होटलों की ओर भाग रहे हैं।चीफ कोरोनर (मृत्यु की जांच करने वाला अधिकारी) लीसा लापोइंटे ने बताया कि मरेनावाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे संबंधित डेटा लागतार बढ़ता जा रहा है। 
पर्यावरणीय गर्मी के संपर्क में आने से गंभीर या घातक परिणाम हो सकते हैं। इसका सबसे अधिक प्रभाव वरिष्ठ जनों, छोटे बच्चों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों पर पड़ रहा है।

मीडिया रिलेशन ऑफिसर स्टीव एडीसन ने बताया कि इससे पहले वैंकूवर में इस तरह की गर्मी नहीं पड़ी। शनिवार को तापमान 98 डिग्री था, रविवार को 99.5 जबकि सोमवार को तापमान सबसे अधिक 101.5 रहा।