प्रयागराज: अपहरण के बाद युवक की हत्या
अपहरण के बाद युवक की हत्या
प्रयागराज, 21 अप्रैल। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरूवार दोपहर अपहरण के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने अपहरण व हत्या मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर कोरांव थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज से कंकाल बरामद किया है। पुलिस ने कंकाल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीमण्डी निवासी आदर्श केसरवानी (22) पुत्र जितेन्द्र केसरवानी दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मां रेनू देवी एवं पिता चाट की दुकान के सहारे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उक्त जानकारी देते हुए परिवार के लोगों ने बताया कि एक अप्रैल को वह घर से दुकान जाने के लिए निकला और उसके बाद से गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद परिवार के लोगों ने तीन दिन बाद कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। आशंका होने पर एक सप्ताह बाद कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया। जिसमें एक युवक अमित और दूसरा विट्टू चौरसिया है। दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर गुरूवार शाम आदर्श केसरवानी का सड़ा गला कंकाल बरामद किया। पुलिस बरामद कंकाल को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अहपरण मामले में क्लू मिलने पर दो युवकों को उठाया गया है। जबकि प्रतीक नामक युवक अब भी फरार है। पूरे मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।