2027 के चुनाव में विरोधियों को जवाब देने के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता : केशव मौर्य

2027 के चुनाव में विरोधियों को जवाब देने के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता : केशव

2027 के चुनाव में विरोधियों को जवाब देने के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता : केशव मौर्य

प्रयागराज, 20 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल होने गुरुवार को प्रयागराज आए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकिट हाउस में कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा के चुनाव में भले ही परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप न आया हो, लेकिन हम हारे नहीं, जीते हैं। इसलिए हमें निराश होने की जरूरत नहीं है और 2027 के विधानसभा के चुनाव में विरोधियों को जोरदार जवाब देने के लिए तैयार रहें।


उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा के चुनाव में जो अपेक्षा अनुरूप हमारे पक्ष में परिणाम नहीं आए उसकी स्वयं में समीक्षा करें और जहां हम कमजोर हुए हैं उन कमजोरियों को दूर करें। नाराज मतदाताओं से सम्पर्क करें और उनकी समस्याओं का समाधान कराएं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार इतिहास रचते हुए मजबूत सरकार बनाने में सफल हुए हैं। भले ही उत्तर प्रदेश में हम हमारी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आए,लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ और उड़ीसा में पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। इसके साथ ही केरल में पहली बार कमल खिला और आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी।


उन्होंने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि विपक्ष सिर्फ माहौल खराब कर रहा है और सांच को कोई आंच नहीं होगा। अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


इस अवसर पर रथयात्रा सह संयोजक राजेश केसरवानी ने उपमुख्यमंत्री को रथयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वासन दिया।



जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी में जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6 बजे भारत स्काउट एंड गाइड कॉलेज मम्फोर्डगंज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रतिभाग करेंगे। इसके पूर्व महापौर गणेश केसरवानी एवं महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।



इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बीके सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी एवं निर्मला पासवान, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिलाध्यक्ष गंगा पार विनोद प्रजापति, यमुनापार कविता पटेल, नीरज त्रिपाठी, कविता यादव त्रिपाठी, रईस चंद्र शुक्ला, कुंज बिहारी मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।