पति के दीर्घ जीवन के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा निर्जला व्रत
पति के दीर्घ जीवन के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा निर्जला व्रत
01 नवम्बर । कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में सुहागिनों ने पति के दीर्घ जीवन (अखंड सौभाग्य) के लिए निर्जला करवा चौथ का व्रत रखा। पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को सोलह श्रृंगार रचा व्रती महिलाओं ने घर या मोहल्ले, कालोनी की बुजुर्ग महिलाओं के बीच बैठकर करवा चौथ की कथा सुनी और चौथ माता की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा में सुहागिनों ने पति के दीर्घ जीवन और खुद के अखंड सौभाग्य की कामना की। इसके बाद चंद्रदेव को अर्घ्य देकर चलनी से पति का दीदार कर उपवास तोड़ा।
नव विवाहिताओं ने चंद्र दर्शन के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत पूरा किया। पर्व को लेकर शहर और ग्रामीण अंचल में उत्साह रहा। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा। शाम के समय करवा चौथ की कथा सुनी। इसके बाद महिलाओं ने चांद निकलने का इंतजार किया। सजी-धजी महिलाएं शाम होने के साथ-साथ पूजा की तैयारियों में भी जुटी रही। आसमान में चांद का दीदार होते ही सुहागिन महिलाएं पूजा की थाली लेकर अपने घरों की छत पर पहुंचीं। इसके बाद महिलाओं ने विधि विधान से चंद्रमा के साथ शिव-पार्वती, गणेश और कार्तिकेय भगवान की पूजा अर्चना के बाद चलनी से पति का चेहरा देखा और पति के हाथों से पानी पीकर अपना उपवास पूरा किया।
इस दौरान पतियों ने भी कई जगह अपनी पत्नियों को उपहार भेंट कर आजीवन साथ निभाने की कसमें खाईं। व्रती महिलाओं ने बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लिया। जिन महिलाओं के पति उनसे दूर थे, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये वीडियो कॉलिंग कर उनके दर्शन किए और व्रत खोला। फेसबुक व व्हाटसएप पर करवाचौथ की बधाई देने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा। महिलाओं ने पर्व पर हाथों में मेहंदी लगवाई। जिले के ग्रामीण अंचल में भी पर्व का रंग चटख रहा। मोहनसराय, गंगापुर ,राजातालाब, मिल्की चक, बीरभानपुर, जगतपुर, दरेखु, शहावाबाद,अखरी,अमरा, लठिया, टोडरपुर, दीपापुर, जख्खिनी, मरूई, शहंशाहपुर, पनियरा, भवानीपुर, काशीपुर आदि इलाके में महिलाओं ने पति की लंबी आयु तथा वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि के लिए निर्जला करवा चौथ का व्रत रखा। करवा चौथ व्रत के दौरान सुहागिन महिलाओं ने रात में चलनी में चांद का दर्शन करने के उपरांत पति का दीदार किया।