अखिलेश को कौन समझाए कि आतंकवादी होता ही है मनोरोगी : केशव प्रसाद मौर्य
अखिलेश को कौन समझाए कि आतंकवादी होता ही है मनोरोगी : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 07 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को कौन समझाए कि आतंकवादी होता ही है मनोरोगी।
गोरखनाथ मंदिर के बाहर हुए हमले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी बात को खींच देती है। सपा अध्यक्ष ने आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मानसिक रोगी होने पर ध्यान देने की बात कही थी।
अखिलेश यादव की इस प्रतिक्रिया पर राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का हमेशा से आतंकवादियों से रिश्ता है। उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए। केशव ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर है। मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हमारे सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया। अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है। समाजवादी पार्टी आने वाले समय में 'समाप्त' पार्टी बन जाएगी।
वहीं अखिलेश यादव के बयान की आलोचना उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी की है। स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट किया कि ''अखिलेश जी यदि आपके पास और भी मानसिक रोगियों (आतंकियों) की कोई सूचि है तो उसे योगी जी तक पहुंचाए जिससे सभी का समय से उचित इलाज हो सके''।