उप्र के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी
उप्र के 16 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी
कानपुर,05 जून । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 16 जनपदों में अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बुधवार को बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी और ओलावृष्टि के आसार है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार को लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर में आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं एवं आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
इसी तरह तेज हवाओं के साथ उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर में भी तेज हवाओं के साथ वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है।