मुख्य आयकर आयुक्त के नेतृत्व में निकली 'वाकाथन रैली'

मुख्य आयकर आयुक्त के नेतृत्व में निकली 'वाकाथन रैली'

मुख्य आयकर आयुक्त के नेतृत्व में निकली 'वाकाथन रैली'

प्रयागराज, 05 नवम्बर । केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में आयकर विभाग द्वारा 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत रविवार को आयकर विभाग द्वारा वाकाथन रैली का आयोजन किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।

मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने बताया कि सतर्कता सप्ताह के दौरान आयकर विभाग में निबन्ध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य आयकर आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वाकाथन रैली का नेतृत्व स्वयं मुख्य आयकर आयुक्त ने किया। रैली आयकर भवन से प्रारम्भ होकर कम्पनी बाग तथा वहां से वापस आकर आयकर भवन में समाप्त हुई। इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राह में आम जनमानस को भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क एवं जागरूक रहने सम्बन्धित पर्चियों का वितरण भी किया।

रैली में मुख्य आयकर आयुक्त के साथ अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, अपर आयकर आयुक्त एके सिंह, सहायक आयकर आयुक्त सौरभ गुहा, आयकर अधिकारी रवि कुमार मेहता, रोमा सोंधी, एनके वर्मा, हरि कृष्ण तिवारी, आयकर कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव योगेश्वर राय सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।