कोरोना के नए मामलों से लखनऊ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी सतर्कता

प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और टोल प्लाजा पर जल्द तैनात होंगी कोविड जांच टीमें

कोरोना के नए मामलों से लखनऊ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी सतर्कता

लखनऊ, 18 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सोमवार से सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और टोल प्लाजा पर जल्द ही कोविड जांच टीमें तैनात की जाएंगी।

राजधानी लखनऊ के चारबाग, लखनऊ जंक्शन और बादशाह नगर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का सबसे अधिक आवागमन होता है। इसके अलावा लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से भी यात्रियों का अधिक आवागमन होता है। जिला प्रशासन ने लखनऊ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर अधिक से अधिक सतर्कता बरतने को कहा है। ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके।

कोरोना प्रभावित राज्यों-हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद, एनसीआर क्षेत्रों से आये यात्रियों की जांच करायी जाएगी। बैंक, इंश्योरेंस, वित्तीय प्रबंधन संस्थान एवं विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष तौर पर जांच की जाएगी। शिक्षण संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालय, मेडिकल विश्वविद्यालय, फैकल्टी में फोकस सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा अपर नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी जल्द ही कार्य योजना तैयार कर लखनऊ में सघन सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई भी कराएंगे।

लखनऊ के जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक प्रकाश ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे आरटीपीसीआर टेस्ट कराने में सहयोग करें। अपना नाम, सही पता और मोबाइल नम्बर एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराएं। मुख्य रूप से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर अधिक से अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

दरअसल, कोरोना के आए नए मामलों को देखते हुए बीते रविवार को स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अफसरों को कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद अब एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।