महाकुम्भ में मुक्त विवि के कुलपति ने किया शिविर का भूमि पूजन

महाकुम्भ में मुक्त विवि के कुलपति ने किया शिविर का भूमि पूजन

महाकुम्भ में मुक्त विवि के कुलपति ने किया शिविर का भूमि पूजन

प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भनगर में सेक्टर 7 के अनंत माधव मार्ग, पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर का शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सपत्नीक विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ मेला के सकुशल आयोजन की मां गंगा से कामना की। उन्होंने कहा कि इस विशाल कुंभ क्षेत्र में हम सबको मानवता की सेवा करने का अवसर मिला है। जिसकी सफलता के लिए विश्वविद्यालय के शिविर कार्यालय का आज भूमि पूजन किया गया। शीघ्र ही यह कार्यालय मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों की सहायता में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसी शिविर कार्यालय से विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा का प्रचार प्रसार कर लोगों को विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों से अवगत कराएगा

उन्होंने कहा कि जनवरी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन का कार्य भी कुंभ क्षेत्र के शिविर कार्यालय से सम्पादित किया जाएगा। उन्होंने कुंभ मेला की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व के इतिहास में पहली बार इतने सुंदर आयोजन से यहां आने वाले श्रद्धालु रूबरू होंगे।

इसके पूर्व कुलपति एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, वित्त अधिकारी पूनम मिश्रा, निदेशक प्रो आशुतोष गुप्ता, प्रो सत्यपाल तिवारी, प्रो पीके स्टालिन, प्रो विनोद कुमार गुप्ता, प्रो छत्रसाल सिंह, प्रो श्रुति, प्रो मीरा पाल, प्रो ए के मलिक आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन दूरस्थ शिक्षा जागरूकता प्रकोष्ठ के सदस्य तथा जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया।