वाराणसी: बैंड की धुन पर थिरका दीपोत्सव मेला, रूद्रनाद बैंड की प्रस्तुति आकर्षण

वाराणसी: बैंड की धुन पर थिरका दीपोत्सव मेला, रूद्रनाद बैंड की प्रस्तुति आकर्षण

वाराणसी: बैंड की धुन पर थिरका दीपोत्सव मेला, रूद्रनाद बैंड की प्रस्तुति आकर्षण

वाराणसी, 01 नवम्बर। नगर निगम के शहीद उद्यान में सात दिवसीय विकास दीपोत्सव मेले के पांचवीं निशा सोमवार की शाम मशहूर रूद्रनाद बैंड की प्रस्तुति लोगों में आकर्षण का केन्द्र रही। मेला बैंड की धुन पर थिरकता नजर आया। आकर्षक रंग बिरंगी विद्युत झालरों के बीच रूद्रनाद बैंड के अमित त्रिवेदी धुन में सरगम गाया तो पूरा शहीद पार्क झूम उठा।

बैंड टीम में अमित के साथ ड्रम पर बाबी रेड्डी, अंजुल त्रिवेदी, आदित्य त्रिवेदी, गिटार पर अनन्न सिंह, राजेश सिंह ने पूरे रंग में संगत किया। मेले के स्वनिधि पंडालों में सजी दुकानों में मिट्टी से बने बर्तनों, दीयों की खरीददारी में लोगों ने दिलचस्पी दिखायी। साथ ही हाथ से बने कपड़ों को लोगों ने खरीदा। विभिन्न प्रकार के झूलों पर काफी संख्या में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी आनंद लिया। फूड स्टाल में चाट गोलगप्पा, चाउमिन, मोमो, मसालडोसा, बाटी चोखा, एवं आइसक्रीम का लोगों ने भरपूर स्वाद चखा। फूड स्टाल में लगे ‘‘रिच टेबल’’ में पनीर निर्मित मोमो कह मांग रही। मेले के मुख्य अतिथि पी0के0 द्विवेदी ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि , बीते 28 अक्टूबर को प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और महापौर मृदुला जायसवाल ने दीपोत्सव मेले का शुभारम्भ किया था। 3 नवम्बर तक सात दिवसीय विकास दीपोत्सव मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चल रहा है।

मेले में कुल 257 स्टाल लगाये गये हैं, जिसमें चिन्हित पटरी दुकानदारों, एमएसएमई, एनयूएलएम, एमएसएमई, स्वादिष्ट फुड संचालित हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले, ट्रेन, मीकी माउस वाले झूले लगाये गए हैं। मेले में प्रधानमंत्री के लोकल फार वोकल के आह्वान का असर दिख रहा है। महापौर मृदुला जायसवाल मेले में लोगों से स्थानीय सामानों के खरीददारी के लिए अपील भी कर रही है।