95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया नशा मुक्ति दिवस

शराब व अन्य नशीले पदार्थ से दूर रहने का दिया संदेश

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया नशा मुक्ति दिवस

वाराणसी, 26 जून । 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया। पहड़िया स्थित मुख्यालय से जवानों ने एक जन जागरुकता रैली भी निकाली। जवानों और अफसरों ने आसपास के लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया। रैली का नेतृत्व उप कमांडेंट महेंद्र मिश्रा ने किया।

रैली के समापन के बाद वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा ने सभी अधिकारियों व कार्मिकों को शपथ दिलाई- मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब व अन्य नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा। क्योंकि शराब व अन्य नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब व अन्य नशीले पदार्थ से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा।

बताते चलें कि 26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्र्ग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग) के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस दिवस की शुरुआत वर्ष 26 जून 1989 को हुई थी। विश्व स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस या विश्व ड्रग दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में वाहिनी के उमाकांत ओझा (उप कमांडेंट), विकास कुमार (सहायक कमांडेंट), विनोद कुमार (सहायक कमांडेंट), हनुमान सिंह (सहायक कमांडेंट) के साथ जवान भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।