वाराणसी में बारिश के बाद बदली और गलन का दंश,जनजीवन प्रभावित
मौसम के उतार चढ़ाव से मौसमी रोगों से पीड़ितों की संख्या बढ़ी
वाराणसी,07 जनवरी । जम्मू-कश्मीर से आये पश्चिमी विक्षोभ और बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार को बदली और गलन से लोग सिकुड़े दिखे। पूर्वांह 11 बजे के बाद भगवान सूर्य की किरणों ने अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई। लेकिन धुंध और गलन उस पर भारी रही। सुबह धुंध,गलन और कोहरे के चलते आवागमन भी प्रभावित रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। दोपहर 12 बजे तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दृष्यता एक फीसद,आद्रता 70 फीसद और हवा की रफ्तार दो किमी प्रतिघंटा रहा। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि बारिश न होने पर जब हवा चलेंगी तो वाराणसी सहित पूरा प्रदेश भयंकर शीतलहर की चपेट में आ जायेगा। बताते चले गुरुवार अपरान्ह बाद हुई बूंदाबांदी से मौसम का तेवर बदल गया है। तापमान में भी आई गिरावट से ठंड बढ़ने लगी है। धुंध और गलन के कारण लोगाें का हाड़ कंपाउ ठंड का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि तेज हवाएं चलेगी तभी ठंड बढ़ेगी, अन्यथा तापमान लगभग स्थिर ही रहेगा।