मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर विहिप को आपत्ति,कहा-इस्लाम के पहले से लग रहा कुंभ

विहिप ने मौलाना शहाबुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए दी तहरीर

मौलाना शहाबुद्दीन के बयान पर विहिप को आपत्ति,कहा-इस्लाम के पहले से लग रहा कुंभ

महाकुंभनगर, 7 जनवरी। विश्व हिंदू परिषद ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन एजवी के बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा था कि महाकुंभ 2025 का आयोजन गंगा नदी के तट पर वक्फ बोर्ड की 55 बीघा भूमि पर किया जा रहा है,मुस्लिम समाज बड़ा दिल दिखा कर आयोजन रोक नहीं रहा है। मौलाना के इस ​बयान को विहिप साजिश करार दे रही है।

विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद इकाई ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन एजवी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मंगलवार को सिविल लाइंस थाना पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में तहरीर दी।

विहिप का कहना है कि शहाबुद्दीन बरेली का बयान एक साजिश के तहत देकर एक धार्मिक उन्माद फैलाने व समाज को विखंडित करने का प्रयास किया जा रहा है उनका यह वक्तव्य राष्ट्र विरोधी समाज को तोड़ने की साजिश है जिससे सनातन धर्म की छवि को विश्व भर में धूमिल किया जा सके। विहिप की ओर से जारी प्रेसनोट में कहा गया है कि प्रयाग की पावन भूमि पर कुंभ मेला प्राचीनकाल से ही अनवरत रूप से लगता चला आ रहा है जिसका उल्लेख धर्म ग्रंथो एवं पुराणों में वर्णित है। यह भूमि इस्लाम के उदय होने से पहले की है और कुंभ मेले का आयोजन उससे पहले होता रहा है।

सिविल लाइंस थाने में विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर प्रथम सूचना पर दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय के संयोजक अरविंद कुमार भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत के सहसंयोजक बृजेश प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद कानपुर के पालक जयराज सिंह तोमर, काशी प्रांत के सहसंयोजक ओम प्रकाश सिंह, उच्च न्यायालय के सहसंयोजक कविता तोमर एवं अखिलेश शुक्ला साथ ही विनय पांडे, अमरेश तिवारी वीरेंद्र सिंह व जितेंद्र पाल सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।